भिवंडी महानगर पालिका का 27 फरवरी से पल्स पोलियो टीका की मुहिम

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीका मुहिम की शुरुआत 27 फरवरी से करने जा रही है। इसके अंर्तगत 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को टीका देने के लिए 405 बुथ, 45 ट्रांजिट टीम( रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, चेक पोस्ट) और 28 मोबाइल शहर के विभिन्न स्थानों पर बुथ लगाऐगी‌। टीका से वंचित बच्चों के लिए प्रतिदिन 397 टीमे 28 फरवरी 2022 से 04 मार्च 2022 तक लगातार 05 दिन तक घरोघर जाकर बच्चों को टीकाकरण करेगी। इस मुहिम में कुल 81,333 बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। महानगर पालिका के आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि पोलियो से देश को मुक्त करना है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा नागरिक अपने बच्चों का टीका करवाऐ और टीका से बच्चों की सुरक्षा की जा सकती है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट