चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गया नगद और सोने चांदी के सिक्के व जेवरात किए बरामद


तलेन ।। चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जिले में आरोपियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही । थाना तलेन की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मशरुका नगदी एवं जेवरात कुल 2,14,431/- रुपये का जप्त कर सफलता अर्जित की है । 

दिनांक 23.02.22 को फरियादी श्याम पिता हरिनारायण पालीवाल निवासी ग्राम आसारेटा पंवार ने रिपोर्ट किया कि मेरे गांव मे राम देवरा मंदिर के पास मैं तथा मेरी पत्नि दोनों भागवत कथा सुनने सुबह करीबन 10.00 बजे गये थे। जब हम 02.30 बजे वापस घर आये तो घर के अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ पडा था । अलमारी के अंदर रखी लोहे की तिजोरी का ढक्कन भी खुला हुआ था । मेरी गोदरेज के अंदर रखी लोहे की तिजोरी जिसमे मैंने नगदी रुपये एवं एक हार पुराना सोने का डेढ तौले का कीमती 51,000/- रुपये, दो झुमकी सोने की एक तौला कीमती 35,000/- रुपये, दो सोने की टॉप्स आधा तौला कीमती 17,000/- रुपये रखे थे , जो तिजोरी मे नही थे । जिन्हे कोई अज्ञात चोर कमरे का ताला तोडकर घर मे घुसकर तिजोरी का ताला तोडकर तिजोरी मे रखे नगदी व जेवरात चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर थाना तलेन मे अपराध क्रमांक 76/22 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।            

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में थाना तलेन के थाना प्रभारी उनि उमा शंकर मुकाती व उनकी टीम के द्वारा संदेहियों की लगातार तलाश की जा रही थी आरोपी रोहित उर्फ टिंकू परमार उम्र 22 साल एवं आरोपी राधेश्याम गुर्जर उम्र 40 साल सर्व नि. ग्राम आसारेटा पंवार को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जिनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया , आरोपी रोहित उर्फ टिंकू की निशादेही मे चोरी गया माल मशरुका नगदी 80 हजार रुपये ,एक सोने का हार कीमती 51 हजार रुपये,एक चांदी का सिक्का 500 रुपये, कुल 01 लाख 31 हजार 500 रुपये एवं ताला तोड़ने में उपयोग की गई टामी आरोपी के द्वारा अपने खेत में लगी बरसी में छुपा कर रखी थी बरामद की गई, एवं आरोपी राधेश्याम गुर्जर से 41 हजार नगदी रुपये ,दो सोने जैसी झुमकी 10 ग्राम किमती 35 हजार रुपये ,दो पायल चांदी की बजनी 100 ग्राम कीमती 6 हजार रुपये ,धातु के सिक्के 931 रुपये कुल 82 हजार 931 रुपये कुल 2,14,431 रुपये आरोपी के द्वारा अपने खेत की मेड़ में छुपाकर रखा जो बरामद किया गया है । आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । 

आरोपी रोहित उर्फ टिंकू परमार निवासी आसारेटा का वर्ष 2013 में भी फरियादी श्याम पालीवाल के मकान में रात्रि में चोरी करने के लिए घुसा था श्याम द्वारा देखने पर फरियादी श्याम को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिस पर से थाना तलेन में अपराध क्रमांक 81/13 धारा 307,459 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था । जो न्यायालय में विचाराधीन है पूर्व में भी आरोपी रोहित उर्फ टिंकू परमार परमार के द्वारा चोरी का अपराध घटित किया गया था ।

उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम सउनि अशोक कटारिया, आर.74 गोपाल, सै.60 लालसिंह, आर. 885 अनिल आर्य, आर. 991 गोविन्द,आर. 720 भानू, महिला आरक्षक 897 रचना की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

उक्त प्रकरण में तलेन पुलिस टीम ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने पर स्थानीय जन समुदाय के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच कर तलेन पुलिस टीम का साफा, शॉल श्रीफल से सम्मान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट