देवघर जिला का देवीपुर जहां गजराज पुर बाबाधाम में होती है धूम धाम से पूजा

रिपोर्टर अरविन्द यादव

देवघर, देवीपुर ।। इस साल कोरोना को देखते हुए महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना किया जा रहा है,मंदिर के कुल पुरोहित विजय पाण्डेय , धनन्जय पाण्डेय पंडी जी के द्वारा पूजा किया जाता है और इस साल भी पूजा किया जायेगा लोगो में काफी खुशी का माहोल बना हुआ है।यहाँ दस गांव के लोग पूजा करने आते है।यह परंपरा 23/11/1995 साल से पूजा होती आ रही है।इस मंदिर में पूजा करने की प्रारंभ कई सालो से चलती आ  हुई है मन कामना पूर्ति हो जाती है।इस मंदिर में बहुत दुर दुर से भक्तों पूजा करने आते हैं जैसे मनियारपुर , गजराजपूर ,धोबना , विशनाथी, बहादुरपुर पहरीडीह बलरायडीह भगवानपुर , बडकीखडखाड, खडखाडमधपुर, टटकियो, मंदिर के बाहर कुछ ग्रामीण उपस्थित थे।बासुकी सिंह , मुकुन देवी, कुलदीपसिंह विजयसिंह।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट