जिला पदाधिकारी यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे

कैमूर (भभुआ) ।। रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे। जिला पदाधिकारी महोदय स्वयं एवं निदेशक डीआरडीए सभ्यता पांडे एवं शिवम सिंह के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत क्रमशः जगरिया एवं अमांव गांव मिलने पहुंचे। जिलाधिकारी ने उनके परिवार से कुशल क्षेम पूछा एवं परिवार वालों को ढांढस भी बंधाया।  साथ ही हर संभव सहायता देने की बात कही।

जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत यूक्रेन में फंसे श्री विकास सिंह, श्री तुषार कुमार सिंह एवं श्री आलोक कुमार सिंह के परिजन से मिले एवं कुशल क्षेम पूछते हुए हर संभव सहायता की बात कही।

इसी प्रकार जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में सदर प्रखंड अंतर्गत श्री मनीष कुमार के यहां निदेशक डीआरडीए एवं अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ मिलने पहुंचे । निदेशक डीआरडीए द्वारा मनीष कुमार से टेलीफोन के माध्यम से बातचीत करते हुए वस्तु स्थिति को भी जाना । साथ ही हर संभव सहायता की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट