
दीवार में सेंधमारी कर एक लाख रूपये की लूट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2022
- 381 views
भिवंडी।। भिवंडी के पदमा नगर, लक्ष्मण पाटिल कंपाउड स्थित एक यार्न व्यापारी के ऑफिस की दीवार में सेंधमारी कर टेबल के गल्ले में रखा एक लाख रुपए चोरी करने की घटना घटित हुई है। यार्न व्यापारी की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अंजूर फाटा ओसवाल वाडी निवासी कैलाश मेखजी खिमासीय (54) की पदमानगर स्थित लक्ष्मण कंपाउड में यार्न बिक्री की ऑफिस है। इस ऑफिस से वें यार्न की बिक्री करते है। 28 फरवरी के रात्रि साढ़े आठ बजे से एक मार्च सुबह 9 बजे के दरमियान अज्ञात चोर ने ऑफिस के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर टेबल के गल्ले में रखा एक लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक भापकर कर रहे है।
रिपोर्टर