तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिक रहने की सूचना शांतिनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी। वही पर इन नागरिकों ने फर्जी तरीके से आधारकार्ड,पेनकार्ड और इलेक्शन कार्ड बनाकर शहर के विभिन्न जगहों पर काम कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद शांतिनगर पुलिस ने अनमोल होटल के सामने नागांव से जैनल जाफुर खान (27) मूलगांव नाजिरहाट, बांग्लादेश, यासीन अरफात अंसारी मूलगांव जिला नोव्हाखली बांग्लादेश और इलियास उर्फ पप्पू मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को कल बुधवार दोपहर एक बजे के दरमियान गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी कागज पत्र के आधार पर बनावटी पेनकार्ड, आधारकार्ड , इलेक्शन कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 465,467,468,471 विदेशी नागरिक कायदा सन 1946 के परिच्छेद 3(1)(2)(3), विदेशी नागरिक कायदा सन 1946 के कलम 14 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश जाधव कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट