
1.67 लाख रुपये की कीटनाशक दवाइयां जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 03, 2022
- 865 views
भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस व खाद्य और औषध प्रशासन विभाग की सयुंक्त कार्रवाई में खंडागले इस्टेट, पुर्णा गांव स्थित एक गोदाम में छापेमारी के दरमियान अवैध रूप से इकठ्ठा कर रखा गया एक करोड़ 67 लाख 89 हजार 975 कीमत के खेतों में इस्तेमाल होनी वाली कीटनाशक दवाइयां का जखीरा जब्त किया है। जो शासन के छिपाकर बाजार में बिक्री करने के उद्देश्य से रखा गया था। नारपोली पुलिस ने विजय अर्जुन तुप सौंदर्य (51) की शिकायत पर मैसर्स बी.जोशी अॅग्रो केम फार्मा के मालिक पराग जोशी और गोदाम मालिक अरविन्द शंकर पटेल पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक के. आर.पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर