तीन मटका जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउड में मटका जुआर खेल रहे तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बाबला कंपाउड के पास समीर होटल की गल्ली में जुआर मटका शुरू है। गस्त पर निकली पुलिस ने उक्त जगह पर छापेमारी कर मेन मटका जुआर खेला रहे शमशेर जहांगीर खान सहित जुंआ खेल रहे इम्तियाज़ शाहनवाज अंसारी और शिवाजी जयसिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस नाईक दाजी नाना तांबे की शिकायत पर तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक काशीनाथ पोटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट