महिला दिवस पर शिवसेना अल्पसंख्यक द्वारा सम्मान पत्र व साड़ी का वितरण

भिवंडी ।। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शिवसेना अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने पार्टी और परिसर की महिलाओ का सम्मान कर उन्हें साड़ी वितरित करवाया। इसके आलावा शहर में जिन महिलाओ ने उत्कृष्ट कार्य किये है उन्हें शिवसेना अल्पसंख्यक अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने सम्मानपत्र और साडी देकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम के दरमियान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दरमियान समाज सेवा में अग्रणी रहने वाली बेबी मोइननुद्दीन शेख को अल्पसंख्यक महिला संघटक का पद भी सौपा गया। इस अवसर पर तुफैल फारुकी,महराष्ट्र राज्य शिव आंगनवाड़ी सेना उपाध्यक्ष वैशाली मिस्त्री,मधुमाला गड्डम,आशा माने, डॉक्टर आएशा सिद्दीकी सहित कई महिलाये उपस्थित थी। सभी का स्वागत सम्मान तुफैल फारुकी ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट