पंजाब मे 74% और यूपी मे 91% चुनाव जीतने वाले विधायक करोड़पति है। जानिए कितना % हैं आपराधिक मामले वाले नवनिर्वाचित विधायक

मुंबई।। पंजाब विधानसभा में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के 92 नवनिर्वाचित विधायकों में से 69 फीसदी यानी 63 विधायक करोड़पति हैं। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार वैसे पंजाब में जीतने वाले विधायकों में से 87 विधायक यानी 74 फीसदी करोड़पति हैं।दूसरे राजनीतिक दलों के मामले में कांग्रेस के 18 में से 17 (94 फीसदी), शिअद के तीन में से तीन (सौ फीसदी), भाजपा के दो में से दो (सौ फीसदी) और बसपा के एक में से एक (सौ फीसदी) विधायक करोड़पति हैं।  आपराधिक मामलों की बात करें तो कुल विधायकों में से 50 फीसदी पर आपराधिक मामले हैं जिनमें से 23 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं जबकि पिछले चुनाव में यह फीसद क्रमश: 14 और नौ था।

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 403 विजेता उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है, जिसके अनुसार 205 यानी 51 प्रतिशत विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं जबकि 2017 में 402 में से 143 यानी 36 प्रतिशत विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये थे। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मे करोड़पति विजेता उम्मीदवारों कि बात करे तो 403 में से 366 यानी 91 फीसदी विजेता उम्मीदवार करोड़पति है जबकि 2017 में 402 में से 322 यानी 80 प्रतिशत विधायक करोड़पति थे। करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो बीजेपी के 255 में से 233 ,सपा के 111 में से 100, अपना दल (सोने लाल ) के 12 में से 9, रालोद के आठ में से सा , सुभासपा, निर्बल इंडियन शोषित हमारा अपना दल, जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक, कांग्रेस और बसपा के शत प्रतिशत विजेता उम्मीदवार करोड़पति हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट