अयोध्या में स्थापित होगी एसटीएफ की नई यूनिट

अयोध्या : राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या की बढ़ती संवेदनशीलता और महत्व को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित की जाएगी। इस यूनिट में 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर और 3 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आउटसोर्सिंग द्वारा लिए जाएंगे। इस संबंध में सचिव गृह तरुण गाबा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से मिला था।प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया था, जिन्होंने निश्चित अवधि के लिए पदों का सृजन करते हुए एसटीएफ की यूनिट शुरू किए जाने को हरी झंडी दे दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट