
गंगा में नहाते समय बीएचयू का छात्र डूबा, पांच दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा था अस्सी घाट
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 19, 2022
- 575 views
वाराणसी : होली के दिन शुक्रवार को अपने पांच दोस्तों के साथ अस्सी घाट पर नहाने पहुंचा बीएचयू छात्र डूब गया। जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें गंगा में छात्र की तलाश कर रही हैं। भेलूपुर पुलिस के अनुसार अस्सी घाट से लेकर हरिश्चंद्र घाट तक गोताखोर खोजबीन में लगे हुए हैं।
बिहार समस्तीपुर वैशाली निवासी दशरथ कुमार दास (25) बीएचयू के दृश्य कला संकाय के मूर्तिकला विभाग में तृतीय वर्ष का छात्र था। रामकिंकर हॉस्टल में दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद दोपहर दो बजे पांच दोस्त नहाने के लिए अस्सी घाट पहुंचे।सभी दोस्त एक साथ गंगा में उतरे और नहाते हुए माता आनंदमयी घाट के पास पहुंच गए। इसी बीच दोस्त नीरज और अमित सहित अन्य ने देखा कि दशरथ गहरे पानी में चल गया। अभी सभी दोस्त बचाने को आगे बढ़ते तब तक दशरथ गंगा में समा गया।घाट पर मौजूद मल्लाहों ने भी गंगा में छलांग लगाई लेकिन दशरथ को खोज नहीं सके। सूचना पर भेलूपुर पुलिस भी गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई लेकिन पता नहीं चल सका। जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोर खोजबीन में लगे हुए हैं। घटना की सूचना पाकर पटना से परिजन भी पहुंच गए।
रिपोर्टर