कुएं से अज्ञात महिला का शव बरामद

भदोही : थानाक्षेत्र के दरीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक पुराने कुएं में 35 वर्षीय महिला का शव मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। घटों मशक्कत के बाद शव का शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने बताया कि वीरान स्थान पर कुआं होने से वहां किसी का आना-जाना नहीं होता। होली के दिन कुछ लोग वहीं से गुजर रहे थे कि दुर्गंध आने से वह रुक गए। आशंका होने पर लोग कुएं के पास पहुंचे। कुएं में जमी घास हटाने पर महिला का शव उतराया मिला। शोरगुल होने पर लोगों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सड़े-गले महिला के शव को कि सी तरह कुएं से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। महिला का शव मिलने से तरह-तरह की चर्चा है। प्रभारी नि रीक्षक बीके मौर्य ने बताया कि शव की शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट