कल्याण डोंबिवली के गुंडों का ठिकाना अब जेल में

एक हप्ते के भीतर दो कुख्यात गुंडो पर एमपीडीए कानून के तहत कार्यवाही


कल्याण ।। शहर में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा प्रयत्नशील रहती है,बावजूद आपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराध करने से बाज नहीं आते। कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित रखने व अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर स्थानीय पुलिस अपने अपने क्षेत्र के नामचीन गुंडों पर कार्यवाही करते हुए एक हप्ते के भीतर दो गुंडों पर एमपीडीए के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

कोलसेवाड़ी पुलिस थाने क्षेत्र, कैलाश नगर का रहनेवाला आशीष रामचंद्र पाण्डेय नामक गुंडा जिसका की क्षेत्र में काफी आतंक था। इसके ऊपर कोलसेवाड़ी तथा विट्ठलवाड़ी पुलिस के अंतर्गत कुल सात जघन्य अपराध के मामले दर्ज है।इसी प्रकार डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाला मल्हार नगर देशमुख होम के पास का रहनेवाला त्रिशान्त दिलीप साल्वे (24) के ऊपर कुल आठ जघन्य अपराध के मामले दर्ज है। ठाणे जिले के पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह नें आशीष पर एमपीडीए कानून के तहत एक वर्ष के लिए 10 मार्च को पुणे के एरोडा जेल के लिए स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। और 17 मार्च को त्रिशान्त को एक साल के लिए नासिक जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। बतादें कि अन्य अपराधियों पर भी नियंत्रण लाने के लिए व पुलिस स्टेशन की हद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट