एक वर्ष बाद कोलसेवाड़ी का पुलिस हवलदार हुआ घूसखोर साबित, एन्टी करप्शन की कार्यवाही

कल्याण ।। कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार विजय कारभारी बरकले कोलसेवाड़ी पुलिस की हद में बार व रेस्टोरेंट से हफ्ता वसूल करता था, गणेश भुवन होटल देर रात तक शुरू रखने के लिए पिछले वर्ष हवलदार विजय नें होटल के एक पार्टनर को पहले तो खूब प्रताड़ित किया जिसके कारण उसे मानसिक तनाव झेलना पड़ा उसके बाद दूसरे पार्टनर से 5 हजार हर महीने देने की मांग की जिसे की होटल चलाने वाले के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में रिकार्ड कर लिया गया तथा इसकी शिकायत ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी गई। इस बातचीत में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी हवलदार कलेक्सन का काम करता था।

एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक डॉ. पंजाबराव उगले नें शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में जांच के आदेश दिए जिसके बाद एंटी करप्शन विभाग की पुलिस उप अधीक्षक माधवी राजेकुंभार नें 28 अक्टूबर 2021 की घटना में हवलदार विजय को दोषी पाया तथा उन पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट