लाखों के घोटाले में दो परियोजना प्रबन्धक सहित चार पर मामला दर्ज
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Mar 21, 2022
- 498 views
अयोध्या ।। जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र के निर्माण के धांधली के मामले में पुलिस अधीक्षक भवन कल्याण के निर्देश पर दो परियोजना प्रबंधकों समेत चार पर गबन का मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक परियोजना प्रबंधक की मौत हो चुकी है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधकों ने शासन की ओर से निर्गत 3.55 करोड़ की धनराशि में बंदरबांट कर ली।
आरोपियों ने अग्निशमन केंद्र का निर्माण पूरा कराए बगैर लाखों की धनराशि पर हाथ साफ कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद शासन स्तर पर हुई जांच में मामला अपर मुख्य सचिव गृह तक पहुंचा। शासन की ओर से कराई गई जांच में अग्निशमक केंद्र के निर्माण में 16 कमियां पाई गर्इं, जिनकी धनराशि बिना कार्य कराए कूटरचित तरीके से खर्च कर ली गई।
इस मामले में एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए गए, जिस पर 20 मार्च को बीकापुर कोतवाली में निर्माण में गबन का मामला दर्ज किया गया, जिनमें परियोजना प्रबंधक सीडी पांडे निवासी बी 48 लखनऊ मध्य कमिश्नरेट, परियोजना प्रबंधक दिवंगत डीएस सिंह निवासी निर्मला भवन, विद्यहरपालपुर लोहटा वाराणसी, सहायक परियोजना प्रबंधक विनोद कुमार श्रीवास्तव निवासी फरहदा, घाटमपुर, अहरौरा मिर्जापुर व लेखाकार शैलेश कुमार निवासी ग्राम दुंदपुर, रुझेई उन्नाव शामिल हैं।
क्या है मामला ...
शासन की ओर से यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड को अयोध्या के बीकापुर में अग्निशमन केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके लिए 23 अप्रैल 2015 को 3 करोड़ 55 लाख 35 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई थी। यह धनराशि तत्कालीन परियोजना प्रबंधक वीके श्रीवास्तव के कार्यकाल में ही खर्च कर ली गई, जबकि बाउंड्री वॉल और ड्रेन समेत कई कार्यों को बिना कराए लाखों का गबन कर लिया गया। अभी इसकी जांच की जा रही है।
रिपोर्टर