करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को कोलसेवाड़ी पुलिस नें किया गिरफ्तार

कल्याण ।। अल्ट्रा लाइफ केयर, यूएलसी एग्रो व गोट फार्मिंग नामक कंपनी बनाकर 105 लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली महिला को कोलसेवाड़ी पुलिस नें सूझबूझ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई तथा उसके नए पते औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

मनीषा सुनील सरोदे के ऊपर 2020 में 105 लोगों ने यह आरोप लगा कर कोलसेवाड़ी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसनें अल्ट्रा लाइफ केयर तथा यूएलसी एग्रो व गोट फार्मिंग कंपनी बनाकर लोगों से पैसा जमा कराया था तथा अच्छी रकम ब्याज के साथ लौटाने का झांसा दिया उसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गई। इस मामले के जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक सिद्धार्थ गाड़े व पुलिस हवलदार ओवलेकर, पोल व अन्य की टीम नें लगातार आरोपी पति पत्नी का पीछा जारी रखा तथा औरंगाबाद से मनीषा सरोदे को गिरफ्तार कर लिया। कुल 105 जमाकर्ताओं से 18 करोड़ रुपए का गबन इस महिला व उसके पति द्वारा किया गया है। पुलिस नें कल्याण न्यायालय में महिला आरोपी को पेश किया जहां से उसे पूरी तहकीकात के लिए 24 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा नें जनता से यह अपील की है कि किसी भी अनाधिकृत वित्तीय संस्था में निवेश न करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट