बाँका पहुंचकर पप्‍पू यादव ने कहा दुष्कर्मी को दिलाएंगे फांसी की सजा, बेटियों की सुरक्षा पर उठाये सवाल

बाँका ।। बांका के चांदन में छह दिन पूर्व दुष्कर्म के बाद एक आठ साल की बच्ची की नृसंश हत्या के बाद उसके परिजनों से जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को मुलाकात की । इस क्रम में स्वजनों से मिलकर दुख प्रकट किया है। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि चांदन की बेटी के दुष्कर्मी को जबतक फांसी की सजा नहीं होगी तबतक वह चैन से नहीं रहेंगे। इस केस की वह स्वयं मानीटरिंग करेंगे। इस परिवार को इसके लिए जो भी मदद की जरुरत होगी उसे दिया जाएगा। दुष्‍कर्मी को फांसी दिलवाकर रहेंगे। मौके पर पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार शराब से हो रही माैत को दबाने का प्रयास कर रही है। पप्पू ने जिला प्रशासन के कार्यो की भी आलोचना की है। कहा कि बिहार में दलालाें को सरकार मदद पहुंचा रही है। जबतक समाज में अच्छे लोग आवाज नहीं उठाएंगे तबतक जुल्म इसी तरह बढ़ते जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट