दो मोटरसाइकिल, फोन व नकदी चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2022
- 463 views
भिवंडी।। चोरी के अलग अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों ने तीन जगहों से दो मोटरसाइकिल, फोन व नकदी चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत पुर्णा गांव के अरिहंत कंपाउड में रहने वाले विष्णु कुमार रघुनाथ सिंह, प्रदीप कुमार सोंडकर व विवेक कुमार पटेल के रहते मकान की खिड़की का कांच तोड़कर अज्ञात चोर ने मकान में प्रवेश किया और विष्णु व प्रदीप का मोबाइल फोन व नकदी कुल 26 हजार रुपये का मुद्देमाल चोरी कर फरार हो गये। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक डी.डी. पाटिल कर रहे है। इसी तरह कोन पुलिस थाना अंर्तगत सरवली पाडा, मामा कंपाउड स्थित बिग बास्केट कंपनी के पार्किंग में पार्क आयुब युसुफ शेख ड्राइवर की शाईन मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी किया और शांतिनगर पुलिस थाना के आमपाडा परिसर अंर्तगत के रहने वाले मोहम्मद शाकिर उबदार हाशमी की शाईन मोटरसाइकिल सुपर बेकरी के पीछे, 12 नंबर चाल में पार्क थी उसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस हवलदार भोईर कर रहे है।
रिपोर्टर