एजेंटों ने कंपनी के साथ 42 लाख रुपये का किया विश्वासघात
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 24, 2022
- 380 views
भिवंडी ।। गोदाम में काम करने वाले तीन एजेंटों ने मिलकर कंपनी को 42 लाख 38 हजार 441 रुपये का विश्वासघात करते हुए कंपनी को नुकसान पहुंचाने की घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत दिवे अंजूर के गोदाम परिसर में घटित हुई है। पुलिस ने कंपनी मैनेजर की शिकायत पर तीनों के खिलाफ भादंवि की धारा 408, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दिवे अंजूर गांव स्थित बिंग बास्केट वेअर हाउस के गोदाम में ग्राहकों को माल पहुँचाकर उनसे रोक रकम जाम करना, गोदाम के माल का हिसाब किताब रखना, आर्डर का माल की जांच करना आदि कार्यों में कंपनी ने आजम बरकत खान निवासी पवई मुंबई, रुपेश सुधाकर अनभवणे निवासी बदलापुर और महादेव सिद्धाराम इंगले निवासी मलाड (पूर्व) को नियुक्त किया था। किन्तु तीनों ने मिलकर तीन अप्रेल 2018 से लेकर 30 मार्च 2019 के दरमियान ग्राहकों से मिलने वाले रोक रकम में फेराफरी कर कंपनी के साथ 42, 38,441 रुपये का आर्थिक विश्वासघात किया। जिसकी जानकारी मिलने पर कंपनी के एच. आर. मैनेजर योहान जाॅर्ज डिसोजा ने तीनों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विठ्ठल बढे कर रहे है।
रिपोर्टर