ट्रक हुआ बेकाबू सैकड़ों लोग बचे बाल बाल

कुमार चन्द्रभूषण तिवारी


कुदरा (कैमूर) ।। प्रखंड के पुसौली गोला बाजार nh2 से फाखराबाद गांव को जाने वाली सड़क के समीप शनिवार रात 9:00 बजे के लगभग बालू लदे ट्रक संख्या यु पी 62 बीटी 2972 चालक से बेकाबू हो गया। जो कि डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चल पड़ा जिसे देखते ही अफरा तफरी मच गया सैकड़ों लोग भागने लगे। संजोग सही  रहा कि बेकाबू ट्रक नाले के अंदर जा पड़ा जिससे किसी तरह का बड़ा दुर्घटना नहीं हुआ। चालक को कुछ चोट लगा है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट