स्कॉर्पियो एवं सफारी सवार युवकों ने एक्सयूवी चालक को पीटा

चालक की तहरीर पर सात के विरुद्ध मारपीट एवं लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज, चार लोगों को भेजा गया जेल ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धनाथन मंदिर तिराहे के पास स्कॉर्पियो एवं सफारी सवार युवकों द्वारा एक्सयूवी वाहन चालक को रोककर मारपीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित एक्सयूवी चालक की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस ने चार युवकों सहित तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध मारपीट व लूट की गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के खिहारन गांव निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र मोबीन अहमद ने इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गाड़ी सं यूपी 42 बी ए 6800 का चालक है। उसका आरोप है कि बीते 30 मार्च को शाम 4 बजकर 40 पर वह मिल्कीपुर से खंडासा थाना क्षेत्र स्थित अमरगंज बाजार जा रहा था। तभी अचानक मिल्कीपुर से सिद्धनाथन तिराहे के बीच सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी संख्या यूपी 32 एल एस 9574 एवं सफेद रंग की सफारी गाड़ी संख्या यूपी 32 डीडी 8686 से सवार अवधेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव, वरुण तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी, हितेश पांडे पुत्र अज्ञात, हितेश पांडे पुत्र अज्ञात निवासीगण ग्राम घटौली एवं राहुल मिश्रा पुत्र अज्ञात निवासी मंझनपुर सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों ने गाड़ी संख्या यूपी 42 बी ए 6800 को टक्कर मारने की लगातार कोशिश की। दोनों गाड़ियों ने एक्सयूवी 6800 को घेर कर असलहे तान दिए। चालक मो ताहिर का आरोप है कि उसने जैसे ही गाड़ी रोका, दोनों गाड़ियों में सवार लोग उस पर हमलावर हो गए तथा जमकर मारने पीटने लगे। हमलावर लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में रखा सामान व जरूरी कागजात को भी फाड़ कर फेंक दिया। वाहन चालक का आरोप है कि उसके पास मौजूद 22 सौ रुपए भी छीन लिया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अमर गंज की ओर भाग गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायतनगर पुलिस एक्सयूवी सहित चालक ताहिर को थाने ले आई। चालक मोहम्मद ताहिर की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मामले में अवधेश यादव, वरुण तिवारी, हितेश पांडे, राहुल मिश्रा सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 323, 341, 352, 394, 506 एवं 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही तोड़ी गई एक्सयूवी 6800 मिल्कीपुर क्षेत्र के एक भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक के निजी सचिव की बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मिल्कीपुर अमानीगंज मार्ग स्थित शराब के ठेके पर ही शराब खरीदारी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट का होना बताया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट