जिला स्तरीय चित्रकला स्पर्धा में रईस हाई स्कूल को मिली सफलता ।

टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन भिवंडी द्वारा जिला स्तरीय चित्रकला स्पर्धा का आयोजन सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल में किया गया। उक्त स्पर्धा में विभिन्न विद्यालयों के ३०० सौ से अधिक छात्र- छात्राओं  ने  भाग लिया।उक्त स्पर्धा में रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की ओर से ज्युनियर एवं सीनियर ग्रुप से कुल ४ छात्रों ने भाग लिया उनमें तीन छात्रों ने शानदार चित्रकारी का प्रदर्शन करते हुए ज्युनियर ग्रुप में शेख आसिफ महमूद तृतीय एवं अंसारी मोहम्मद उनैस ने सातवा पुरस्कार प्राप्त किया। इसीर  प्रकार ग्रुप में शेख मोहम्मद रेहान मोहम्मद ज़ाहिद ने भी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।इस सराहनीय सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू ,चेयरमैन शफी मुकरी,सुपरवाइज़र्स एवं समस्त स्टॉफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों शाकिर शेख और इमरान शेख को बधाई दी गई। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट