हमाल पर पौने ग्यारह लाख के केमिकल चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत पूर्णा गांव स्थित एक गोदाम में हमाली का काम करने वाले ने लगभग 10 लाख 83 हजार रुपये कीमत के पेंट केमिकल व फार्मा केमिकल चोरी करने का मामला प्रकास में आया है। नारपोली पुलिस ने वेयर हाऊसिंग सर्व्हिस व्यवसायी रौनक जयंत छेडा की शिकायत पर हमाल के खिलाफ भादंवि की धारा 408 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुर्णा गांव, जय श्रीराम काॅम्पलेक्स स्थित रौनक वेयर हाउसिंग सर्विसेज में हमाली का काम करने वाले राकेश विश्वनाथ सरोज (29) ने जून 2021 से 5 जनवरी 2022 के दरमियान कंपनी के विभिन्न गोदामों से लोडिंग व अनलोडिंग के दरमियान विनाईल आॅसिटेट मोनोमर पेंट केमिकल व मिथाईल आयसो बुटाईल किटोन फार्मा केमिकल के ड्रम लगभग 10 लाख 83 हजार रुपये कीमत के केमिकल चोरी कर बिक्री कर दिया‌ जिसकी जानकारी मिलने पर गोदाम व्यवसायी ने हमाल के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राउत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट