रेलवे भाड़े में वरिष्ठ नागरिकों को पुनः छूट देने की डॉ. शिंदे ने की मांग
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 04, 2022
- 400 views
कल्याण ।। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे नें लोकसभा में यह मांग की है कि वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों, छात्रों व अन्य समूहों को किराए में दी जाने वाली छूट को 2020 में कोरोना के समय से बंद कर दिया गया है जिसके कारण ऐसे लोगों को पूरा किराया देना पड़ता है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अधिक है जो या तो सेवा निवृत्त हो चुके हैं या उनके पास कोई आय नही है अतः सरकार द्वारा ऐसे लोगों को दी जाने वाली छूट को फिर से शुरू करना चाहिए।
लोकसभा के बजट अधिवेशन के शून्य काल के दौरान कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे नें भारत के लाखों रेलवे यात्रियों का मुद्दा उठाया। भारतीय रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ 53 अन्य समूहों को रेलवे किराए में छूट दी जाती थी, लेकिन 2020 से यह छूट बंद कर दी गई जिसके कारण इन सभी श्रेणियों के लोगों को पूरा किराया देना पड़ता है। इनमें सबसे बड़ी संख्या सेवा निवृत्त लोगों की तथा आय विहीन लोगों की है। इस समय मात्र 15 श्रेणियों के लोगों को किराए में छूट दी जा रही है जो कि पहले की भांति करने की नितांत आवश्यकता है।
भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 11 करोड़ थी जोकि 2026 के दरम्यान 17 करोड़ होने की संभावना है अतः वरिष्ठ नागरिकों व अन्य श्रेणियों के लोगों की छूट को रेलवे द्वारा फिर से दिया जाए ऐसी आग्रह पूर्वक मांग कल्याण सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे द्वारा की गई।
रिपोर्टर