सोने के व्यापारी की गाड़ी से चोरो ने उड़ाए करोड़ो के आभूषण

कल्याण ।। मुंबई से टिटवाला आए एक सोने के व्यापारी की गाड़ी से एक करोड़ का सोने का आभूषण व चार लाख नगद रुपए क्षण मात्र में ही चोर बड़ी ही चालाकी से उड़ा ले गए जिसकी शिकायत कल्याण तालुका ग्रामीण पुलिस स्टेशन में व्यापारी ने दर्ज करा दिया है ।

 जानकारी के अनुसार मुंबई के सोना व्यापारी क्षीरपाल मुथा अपने रिश्तेदार राजेश जैन के पास टिटवाला में आए हुए थे यहां पर स्थित रीजेंसी सोसाइटी के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई तो उन्होंने वहां पर गाड़ी खड़ी कर पंचर बनाने का काम शुरू करवाया इसी बीच उनकी नजर गाड़ी में रखे उनके बैग में पड़ी जो कि वहां से नदारद थी मुथा ने बताया कि उनके बैग में 2300 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये थी तथा उनके बैग में चार लाख नगद भी थे क्षण मात्र में ही चोर ने बड़ी ही चालाकी से उनकी गाड़ी से बैग चुरा लिया और उनको भनक भी नही लगी फिलहाल मुथा ने कल्याण तालुका ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दिया है वही पुलिस भी यह जानकर हैरान है कि किस तरह चोर ने उनकी मौजूदगी में गाड़ी के अंदर से जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट