
अघोषित विद्युत कटौती को लेकर नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 09, 2022
- 881 views
तलेन ।। नगर कांग्रेस कमेटी तलेन के द्वारा पिछले 3-4 दिनो से नगर व आसपास के क्षेत्रों मे अघोषित बिजली कटौती के विरोध मे कनिष्ठ अभियंता के नाम एक ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में मांग की गई कि वर्तमान समय मे भीषण गर्मी पड़ रही हैं और इस समय त्यौहार का समय भी चल रहा है जिसकी वजह से अघोषित विद्युत कटौती ने आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है रात के समय जाने वाली 3 -3 घंटे नही आती दिन मे बिजली कटौती का कोई भी समय नहीं एक बार बिजली जाने के बाद कई घंटे इंतजार करना पड़ता है कांग्रेस द्बारा मांग की गई बिजली की अघोषित बिजली कटौती बंद की जाऐ
इस मौके पर पी सी सी सदस्य राधा रमण तिवारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष हाफिज शफीक पठान जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव विधानसभा अध्यक्ष सेवादल बबलू मंसुरी जिला सचिव युवक कांग्रेस जुगनू मंसुरी राज किशोर लंववशी पूर्व पार्षद अशोक सोनी मनमोहन यादव भागीरथ बाधेवाल गोपीलाल मालवीय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्टर