नगर मे धुम धाम से मनाई गई रामनवमी, फूल माली समाज ने निकाला भगवान श्रीराम का चल समारोह


तलेन ।। राम नवमी का पर्व  नगर तलेन में बड़े ही  धूमधाम के साथ मनाया गया मंदिरों सुबह से ही हवन का  सिलसिला चलता रहा । राम के जन्मोत्सव पर मंदिरों में दोपहर 12:00 बजे ,भय प्रकट, कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी के साथ महा आरती हुई तत्पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। महा आरती के पश्चात नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, चौधरी पुरा मंदिर, बड़े मंदिर , श्रीनाथ मंदिर, महेश्वरी मंदिर, मां चामुंडा मंदिर आदि तमाम मंदिरों में भक्तगण दर्शन करने पहुंचे । वही  रामनवमी के अवसर पर नगर में नवयुवक  फुल माली समाज द्वारा  भगवान श्रीराम  जी का चल समारोह निकला गया। जो की  माली  मोहल्ले   स्थित बाबा रामदेव मंदिर  से प्रारंभ  हुआ   जो  की नगर  के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बाबा रामदेव मंदिर पहुंचा जहां पर महाआरती के पश्चात   चल  समारोह का  समापन हुआ ।  चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं नगर के नागरिक गण शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट