व्यापारी के लूटे 6 लाख 30 हजार रूपये

भिवंडी।। भिवंडी दापोडा गांव के वलगांव स्थित के.बी.प्रोडक्ट प्रा. लि.कंपनी के मालिक रविकुमार केवलचंद्र जैन ने कंपनी में काम करने वाले योगेश प्रदीप म्हात्रे को बैंक में जमाकर करने लिए 6 लाख 30 हजार रूपये दियें थे। किन्तु योगेश म्हात्रे ने सोमवार दोपहर दो बजे के दरमियान हनुमान टेकड़ी रोड़ स्थित के.जी.एन.हार्ड वेअर दुकान के सामने, अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पैसे लूट लेने की जानकारी दी। कंपनी मालिक रविकुमार केवलचंद्र जैन ने योगेश म्हात्रे व अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों में आपसी सांठगांठ कर रूपये लूट लेने की शिकायत शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।‌ पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 408,120(ब), 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शरद पवार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट