
जेल अधिकारी पर दो कैदियों नें फेंका मल, मामला दर्ज
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 15, 2022
- 573 views
कल्याण : कल्याण की आधारवाड़ी जेल में बंद दो कैदियों नें जेल के द्वितीय श्रेणी के अधिकारी के ऊपर मानवीय मल फेंका तथा खुद को किसी नुकीले लोहे से मारकर घायल कर लिया। आधारवाड़ी के जेल अधिकारी द्वारा इस संबंध में खड़कपाड़ा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
कल्याण के आधारवाड़ी जेल में बंद कैदी नं 527 लखन अंकुश जाधव तथा कैदी नं 1019 रवींद्र धनाजी भोंसले नें आधारवाड़ी जेल के द्वितीय श्रेणी के अधिकारी रोहित सुखदेव बाविस्कर के ऊपर मानव मल फेंका तथा ख़ुद को किसी पुराने पतरे से मारकर घायल कर लिया। बाविस्कर की शिकायत पर खड़कपाड़ा पुलिस नें सरकारी काम में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल खांडे कर रहे हैं।
रिपोर्टर