
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अंबेडकर जयंती पर अभिवादन कार्यक्रम
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 15, 2022
- 345 views
कल्याण : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कल्याण जिला की तरफ से डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की 131 जयंती के निमित्त अभिवादन करने के लिए पथ संचालन किया गया। साथ ही तिसगांव में बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया। इस अवसर पर संघ के सभी पदाधिकारी पूर्ण गणवेश में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ उपस्थित रहे।
पथ संचालन के बाद कल्याण पूर्व लोकग्राम स्थित दर्शन मंगल हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्ना रोकड़े, सुनील डालिम्बे व कबीर दास नें अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रमुख वक्ता के रूप में नागेश धोंडगे नें बाबासाहब अंबेडकर पर व्याख्यान देते हुए देश के प्रति उनके द्वारा किए गए समर्पण को प्रस्तुत किया। जिला संघचालक डॉ. विवेक मोडक के मार्गदर्शन में डॉ. प्रमोद तिवारी, प्रकाश धोंडे, प्रशांत पांडे समेत तमाम संघ के कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। पूर्व नगरसेविका शीतल मंडारी अनिल तिवारी समेत सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर