रामगढ़ डिफेंस कैरियर फिजिकल फिटनेस अकैडमी का हुआ उद्घाटन

रामगढ़ कैमुर ।। प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में अवस्थित सुरजा इंडियन गैस एजेंसी के पास सेना भर्ती के लिए डिफेंस कैरियर फिजिकल फिटनेस अकैडमी खुला है जहां पर क्षेत्र के और जिले के तमाम सेना बहाली एवं फिटनेस की तैयारी कराने के लिए नेशनल कोच एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जाएगी क्षेत्र की सबसे बड़ी आवासीय डिफेंस एकेडमी डिफेंस को समर्पित एवं भूतपूर्व आर्मी अफसर द्वारा संचालित जहां विद्यार्थियों को 100% प्रतिशत सफल तैयारी किया जाता है जहां लड़के और लड़कियों के लिए हॉस्टल का भी उत्तम व्यवस्था है विधायक सुधाकर सिंह जी ने बताया कि बच्चे कभी भी मेहनत करने से पीछे न हटे मेहनत ही आपका भविष्य बदलेगा। जिसके उद्घाटन करता रहे वर्तमान विधायक माननीय सुधाकर सिंह,एवं समाजसेवी जलालुद्दीन क़ुरैशी,आशुतोष सिंह,अनय सिंह,मुन्ना कुरैशी, मंटू प्रसाद,धीरेंद्र गुप्ता, अभिषेक सिंह,एवं छात्र स्वीटी कुमारी,नेहा कुमारी,आफरीन खातून,वंदना कुमारी,सलोनी सिंह,राहुल गिरी, रंजीत शर्मा,आनंद त्रिपाठी,सलमान,अमन प्रजापती, अंकित कुमार,आदि समानित शिक्षक गण समाजसेवी एवं क्षेत के युवा छात्र छात्राए शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट