कैमूर के नगर पंचायत हाटा से पंजाब नैशनल बैंक के ऑफिसर संदीप कुमार को दी गई विदाई

 संवाददाता सिंगासन सिंह यादव 

भभुआं (कैमूर)-- अनुमंडल के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में पंजाब नैशनल बैंक से आज हम एक ऐसे व्यक्तित्व को विदाई दिया गया, जिनका नाम ही समर्पण, ईमानदारी और सेवा भाव का पर्याय बन चुका है संदीप कुमार जो कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा स्थित पंजाब नैशनल बैंक में ऑफिसर के पद पर अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे थे। संदीप जी का कार्यकाल न केवल व्यावसायिक उपलब्धियों से भरपूर रहा, बल्कि उन्होंने ग्राहकों के साथ जो आत्मीय संबंध बनाए, वह अमिट छाप छोड़ गए हैं। चाहे किसी का खाता खोलना हो या किसी को कर्ज की जरूरत हो – संदीप जी हमेशा तत्पर, सरल और सुलझे हुए अंदाज में सबका मार्गदर्शन करते रहे।

उनका नया स्थानांतरण अब पश्चिम बंगाल के खड़गपुर शाखा में हुआ है। हाटा की जनता और बैंक परिवार निश्चित ही उनकी कमी महसूस करेगा, लेकिन हमें गर्व है कि हमारी बिहार के आरा के बेटे ने अपने कार्य और व्यवहार से हर जगह सम्मान अर्जित किया। ब्रांच मैनेजर सतेन्द्र सिंह ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि संदीप जी का भविष्य और भी उज्ज्वल हो, और वे जहां भी रहें, अपने ज्ञान, अनुभव और सेवा से ग्राहकों  को अच्छा सेवा करते रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट