बिजली के लाइन से छेड़छाड़। मामला दर्ज।

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की सप्लाई वाली फ्रेंचाइजी टोरेंट पावर कंपनी के बिजली लाइन व बिजली नेटवर्क से छेड़छाड़ करने पर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक ने एक व्यक्ति के शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिलानी गुलाम अंसारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर के समय जिलानी गुलाम अंसारी ने हुडा मस्जिद के पास, बाला कंपाउड में स्थित टोरेंट पावर कंपनियों के मिनी सेक्शन पीलर से जाने वाले केबल को काटकर अवैध रूप से बिजली सप्लाई ली और बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ किया। जिसके कारण कंपनी को नुकसान पहुंचा है। कंपनी के सहायक व्यवस्थापक उमंग रमेशराव घाटे ने इस प्रकार की शिकायत शांतिनगर पुलिस में दर्ज करवाई है। पुलिस ने जिलानी अंसारी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एम. माली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट