हाइवे पर हुए दुर्घटना में टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में कोन गांव पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ 17 घंटे बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार भोर में पिंपलास गांव के नजदीक आयल टैंकर चालक गुरमेल बक्षीस सिंह (40) ने अपने सामने से जा रही आयल टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके कारण इस सड़क मार्ग पर घंटों तक यातायात बाधित रहा। वही पर इस दुर्घटना में गुरमेल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। कोनगांव पुलिस ने टैंकर चालक गुरमेल सिंह के खिलाफ पुलिस नाइक स्वप्निल सुनिल शिंदे की शिकायत पर भादंवि की धारा 279,283,337,427 सहित मोटर वाहन कायदा 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट