नाररपोली क्षेत्र से दो वाहन चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 16, 2022
- 347 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। एक दिन में दो वाहन चोरी होने से नागरिकों में अपने वाहन को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक मानकोनी निवासी जयवंत प्रल्हाद माली ने अपनी 50 हजार रूपये कीमत की बुलेट मोटरसाइकिल श्रीगणेश दूध डेयरी के सामने पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। इसी तरह कोपर काल्हेर निवासी सुहास शांताराम पाटिल अपनी 30 हजार रूपये कीमत एक्वीएटर स्कूटर रूचीता होटल के समाने पार्क किया था जिसके डिग्गी में पासपोर्ट, आधारकार्ड, पेनकार्ड आदि जरूरी दस्तावेज रखा हुआ था। अज्ञात चोर ने स्कूटर को चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
रिपोर्टर