हाईवे के तीन लुटेरे को भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने दबोचा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 18, 2022
- 688 views
भिवंडी।। मुंबई - नासिक महामार्ग पर खड़े वाहनों में सेंधमारी कर माल चोरी करने तीन लुटेरे को भिवंडी पडघा व क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबोच कर चोरी किये गये पूरे माल को बरामद कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रहमान इम्तियाज़ शेख ने कंटेनर क्रं एम एच 04 एच डी 7792 में केल्व्हिनेटर कंपनी के 54 युनिट इनडोर व आउटडोर सेट, 22 नग इनडोर युनिट सेट एसी कुल 12 लाख 55 हजार 72 रुपये कीमत के एसी सेट ले जा रहे थे। किन्तु पडघा, तलवली के पास उनकी कंटेनर ट्रक खराब होने के कारण रात्रि के दरमियान पुलिस चौकी के पास कंटेनर को पार्क कर दिया। इस दरमियान अज्ञात चोर ने कंटेनर का सील तोड़ कर एसी के सभी साहित्य व समान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत कंटेनर ड्राइवर ने पडघा पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। किन्तु इस वारदात में पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं था। जिसके कारण ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने पडघा पुलिस थाना सहित स्थानिक गुन्हे शाखा को इसकी जांच कर तत्काल बदमाशो पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश दिया। गुन्हे शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक भास्कर जाधव, राजकुमार पोवार, सहायक पुलिस उप निरीक्षक अनिल वेल्हे सहित पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीम गठित की गयी। घटना परिसर सहित हाइवे के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज व गुप्तसूचना दारों के आधार पर इस घटना की जांच शुरू की गयी। इस दरमियान कंटेनर से माल चोरी कर ले जाने वाला टेंपों चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसमें पता चला कि कंटेनर से चोरी किया एसी का सामान खोणी गांव स्थित एक बंद कारखाने में रखा गया है। जिसके तलाशी लेने के पूर्व आरोपियो ने चोरी किया गया माल निकाल कर अन्य स्थानों पर हस्तांतरण कर दिया था। गोदाम के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज व विडियो तथा तांत्रिक आधार पर भिवंडी के समद नगर से सद्दाम अबरार खान (26), कल्याण रोड़ शास्त्रीनगर से यासीन मुजम्मिल अंसारी (21) और नेहरु नगर झोपड़पट्टी से आतीक शमीम शेख (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ के दरमियान कंटेनर से माल चोरी करने की बात कबूल कर लिया। इसके साथ ही इनके पास से चोरी किया गया एसी का सभी माल भी बरामद कर लेने में पडघा पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
रिपोर्टर