
प्रख्यात समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अग्नि पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Apr 20, 2022
- 595 views
रूदौली, अयोध्या ।। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सैदपुर करौंदी में लगी आग से 12 दलित परिवारों की गृहस्थी पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। अग्निकांड की खबर मिलते ही समाजसेवी राजन पाण्डेय ने अपने पुत्र जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडे को भेजकर सभी अग्निपीड़ित परिवारों को दरी चादर,कंबल व सहायता राशि उपलब्ध कराई और अपने सभी पीड़ित भाइयों को भरोसा दिलाया कि मैं और मेरा परिवार आप लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा आग लगने पर तन का कपड़ा छोड़ करके कुछ भी नहीं बचता है सभी भाइयों से निवेदन है सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन है कि इस तरीके पीड़ितों की मदद अवश्य करें। क्योंकि हमारे आपके खेतों में काम करने वाला यही गरीब किसान मजदूर हमें आपको कमाकर खिलाता है लेकिन इनको जब कष्ट आता है तो लोग इनको भूल जाते हैं जो गलत है जब यह हमारा गरीब खुशहाल नहीं होगा तब तक हमारे समाज का हमारे देश का हमारे प्रदेश का भला होने वाला नहीं है।
रिपोर्टर