महालक्ष्मी एक्सप्रेस में यात्री व उसके परिवार से मारपीट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 20, 2022
- 324 views
कल्याण ।। अपने एक रिश्तेदार का केईएम अस्पताल में चेकअप कराकर अपने गांव आंबवड़े, कोरेगांव, सतारा जा रहे युवक के रिश्तेदार व पत्नी के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को कल्याण रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य दो की तलाश की जा रही है।
प्रशांत भोसले अपने मामा का केईएम अस्पताल में चेकअप कराने के बाद अपने गांव महालक्ष्मी एक्सप्रेस से वापस जा रहे थे जब उन्होंने ठाणे से ट्रेन पकड़ी तो उनकी रिजर्व सीट पर एक युवक पहले से ही बैठा था जिसे उन्होंने हटने के लिए कहा लेकिन वह युवक वहां से उठने के बजाय मारपीट व गाली गलौज करने लगा जब ट्रेन ठाणे से छूटी तो उसने किसी को फोन करके हथियार के साथ कल्याण स्टेशन पर आने को कहा। कल्याण में ट्रेन पंहुचते ही तीन युवक बोगी में आए और प्रशांत, उसके मामा व पत्नी की पिटाई शुरू करके भागने वाले थे कि तभी एक व्यक्ति ने एक आरोपी को पकड़ लिया जिसका नाम रमील राईल जावरे निवासी कोनगांव भिवंडी है। कल्याण रेलवे पुलिस नें रमील व उसके अन्य तीन साथियों के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर भागे हुए आरोपियों की तलाश शुरू की है।
रिपोर्टर