
आज डोंबिवली के कुछ भागों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 20, 2022
- 396 views
कल्याण ।। मरम्मत व देखभाल के लिए डोंबिवली व कल्याण पूर्व के कुछ भागों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ऐसी सूचना महावितरण द्वारा दी गई है साथ ही महावितरण नें यह आह्वाहन किया है कि ऐसी स्थिति में नागरिक उन्हें सहयोग प्रदान करें।
डोंबिवली के रामनगर फीडर के अंतर्गत रामनगर पुलिस स्टेशन, केलकर रोड़, राजाजी रोड़, आयरे गांव आदि भागों में 20 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 4 बजे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं दत्त नगर फीडर अंतर्गत स्वामी स्कूल, कॉमर्स प्लाजा, टिपटॉप कार्नर, जूना आयरे रोड़, फाटकवाड़ी, आयरे नगर तथा तुकाराम फीडर अंतर्गत सुदाम वाड़ी, तुकाराम नगर, पाटकर शाला क्षेत्र में 21 अप्रैल को सुबह 10 से 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
डोंबिवली पूर्व के आजदे फीडर के अंतर्गत आजदे, पाथर्ली, सागर्ली, एमआईडीसी कालोनी, आजदे पाड़ा, इंदिरा नगर झोपड़पट्टी, रेलवे कॉलोनी आदि परिसर में 20 अप्रैल को तथा एमआईडीसी फेज 2 के कुछ भागों में 21 अप्रैल को सुबह 8 से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। जहां पर भी मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा हो जाता है वहां पर दिए गए समय से पूर्व बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पंजीकृत नागरिकों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा।
रिपोर्टर