
चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार 17 लाख रुपये का माल बरामद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 20, 2022
- 481 views
भिवंडी।। नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित वलगांव, प्रितेश काॅम्पलेक्स में स्थित युनिव्हसल कार्पोरेशन लिमिटेड कंपनी गोदाम को अज्ञात चोरों ने सात अप्रेल रात्रि के दरमियान डुप्लीकेट चाबी से गोदाम को खोलकर आॅलिह आयल सहित ड्रायफुट कुल 20 लाख 90 हजार 96 रुपये का माल चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत गोदाम में काम करने वाले देवशंकर जितेन्द्र लाल दास ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल को सौंप दिया था। वही पर भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने तांत्रिक पद्धति से जांच करते हुए सौरभ कमलकुमार त्रिपाठी (29) निवासी काल्हेर, केशव नवसू पवार (33) निवासी अंजूर फाटा, महबूब आलम कलीम मुल्ला खान (42) निवासी रोशन बाग, अमरीश सुदामा जैस्वाल (36) निवासी मीरा रोड़ को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दरमियान आरोपियो ने कबूल किया कि सौरभ कमलकुमार त्रिपाठी, केशव नवसू पवार, महबूब आलम कलीम मुल्ला खान ने मिलकर गोदाम को डुप्लीकेट चाबी के माध्यम में खोला और गोदाम में रखे ड्रायफुट व आयल को मीरारोड़ निवासी अमरीश सुदामा जैस्वाल को बेच दिया। पुलिस ने जैस्वाल के पास से 17 लाख रूपये कीमत के आॅलिय आॅइल, ड्रायफुट आदि सामाग्री बरामद की है।
रिपोर्टर