भारी मात्रा में प्रतिबंधित विमल पान मसाला जब्त

भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस ने पिंपलास गांव स्थित आर.के.जी.गोदाम में छापा मार कर  55 लाख 74 हजार 600 रुपये कीमत के प्रतिबंधित विमल पान मसाला को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत राव पिंगले को गुप्त सूचना मिली थी कि पिंपलास गांव के आर.के.जी.गोदाम क्रमांक 10 व 10 ठ में भारी मात्रा में प्रतिबंधित विमल पान मसाला बिक्री करने के लिए इकठ्ठा किया गया है। इस सूचना के आधार पर कोन गांव पुलिस ने उक्त गोदाम पर छापेमारी करने के लिए टीम घटित की और बुधवार लगभग शाम के समय गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इस दरमियान गोदाम के सामने खड़े ट्रक एम.एच.18 बीजी 6944 के ड्राइवर वंदराम किशनचंद्र चंचलाणी (45) निवासी नंदुरबार व छोटा ट्रेपो का ड्राइवर ने राजेश मिश्रा के गोदाम में विमल पान मसाला की बोरियां उतारे हुए मिले। पुलिस की कार्रवाई होते देख गोदाम मालिक राजेश मिश्रा व छोटा टेंपों का ड्राइवर फरार हो गया। किन्तु दूसरे दिन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। वही पर पुलिस नाइक विनायक श्रीराम मासरे की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कडगल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट