सड़क के किनारे लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग‌

भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका में फैले व्यापक भष्ट्राचार के कारण यहां पर मोबाइल टार्वर कंपनियों की बल्ले बल्ले है, बिना रोकटोक के ऐसी कंपनियां दो चार दिनों के भीतर ही सड़कों के किनारे फुटपाथ जमीन पर ही कब्जा कर 80 फुट ऊंचा मोबाइल टार्वर को खड़ा कर देते है। ऐसे मोबाइल टार्वर को लगवाने में पालिका अधिकारियों की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर सचिव देवानंद गौड़ ने ऐसे ही फुटपाथ पर लगे मोबाइल टार्वर को हटाने के लिए पालिका के सहायक आयुक्त को निवेदन पत्र देकर मांग किया है। निवेदन पत्र के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत अंसार मोहल्ला, मेट्रो होटल के पीछे आमपाडा रोड़ की गल्ली में हैवी रेंज के मोबाइल कंपनी ने टार्वर लगाया है। इस मोबाइल टार्वर की ऊचाई केवल 80 फुट होने के कारण आसपास झोपड़पट्टियों में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलता है। जिसके कारण अनेक प्रकार की घातक बीमारियां फैलने की आशंका है। बतादें कि कुछ माह पूर्व इसी प्रभाग समिति अंर्तगत जब्बार कंपाउड में सड़क व फुटपाथ की जमीन कब्जा कर मैसर्स इंडस टार्वर कंपनी ने 80 फुट ऊँचा मोबाइल टार्वर को लगाया था जिसकी कई शिकायतों के बाद सहायक आयुक्त दिलीप खाने व बीट निरीक्षक विराज भोईर ने उक्त टार्वर कंपनी पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल टार्वर के महत्वपूर्ण पार्ट्स का जब्तीकरण किया था इसके आलावा जमीन मालिक और मोबाइल टार्वर कंपनी इंडस को नोटिस जारी किया गया था। जिसके कारण इंडस मोबाइल टार्वर कंपनी ने अपना मोबाइल टार्वर को निकाल लिया था। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट