
कल्याण लोहमार्ग पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 22, 2022
- 294 views
कल्याण ।। कल्याण लोहमार्ग की गुन्हे शाखा टीम ने बरप के रहनेवाले एक शातिर चोर को कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसके पास से एक दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल बरामद किए है। गिरफ्तार चोर लोकल ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों को अपना शिकार बनाता था।
जानकारी के अनुसार लोकल ट्रेन में यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए मोबाइल चोर यात्रियों का मोबाइल चुरा लिया करते है। ऐसी शिकायत लगातार लोहमार्ग पुलिस को मिल रही थी। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में रेलवे पुलिस के साथ साथ कल्याण रेलवे क्राइम ब्रांच भी चोर की तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बालाजी श्रीनिवास ऊर्फ मस्सा नामक शातिर चोर कल्याण के प्लेटफॉर्म नंबर चार,पांच पर किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है। ऐसी जानकारी मिलते ही कल्याण क्राइम ब्रांच समय रहते बताए जगह पर जाल बिछाकर शातिर चोर मस्सा को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में उसने अपना गुनाह कूबूल कर लिया। शातिर चोर के ऊपर पहले से ही चोरी के नौ गुनाह दर्ज है। कल्याण रेलवे पुलिस ने मस्सा नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास 14 चोरी के मोबाइल बरामद किया है,जिसकी कीमत 1 लाख 93 हजार 120 रूपए बतायी जा रही है।
रिपोर्टर