90 प्रतिशत भिवंडी के एसटी डिपो कर्मचारी वापस लौटे

भिवंडी।। मुंबई उच्च न्यायालय के निर्वाणी फैसले के बाद भिवंडी एसटी डिपो के 99 फीसदी कर्मचारी काम पर लौट आए है। जिसके कारण लाल परी के नाम से पहचाने जानी वाली बस सेवा एक बार भी ग्रामीण परिसर को शहर से जोड़ने के लिए तैयार है। बतादें कि भिवंडी एसटी बस डिपों के 44 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। किन्तु सभी कर्मचारियों ने एसटी डिपों प्रबंधक को निवेदन पत्र देकर पुनः काम पर रखने के लिए निवेदन पत्र दिया है।किन्तु अभी इस पर निर्णय बाकी है। इसके व्यतिरिक्त 330 कर्मचारियों में ड्राइवर 57 व वाहक 64, ड्राइवर व वाहक 135, मैकेनिक 41,प्रशासनिक 30 सहित कुल 327 कर्मचारी काम पर हाजिर हो चुके हैं। एसटी डिपो के अनुसार ड्राइवर, वाहक व ड्राइवर वाहक की श्रेणी में एक-एक कुल तीन कर्मचारी काम पर नहीं आऐ है। लाल परी के नाम से जाने वाली भिवंडी एसटी बस सेवा पुनः क्षमता से शुरू होने पर भिवंडी - ग्रामीण परिसर कुल 474 फेरा में ग्रामीण भाग के सामान्य नागरिकों, सब्जी- दूध विक्रेताओं को फायदा मिलेगा। इस पर नागरिकों की ओर से संतोष व्यक्त किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट