
तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 23, 2022
- 419 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निजामपुरा 4 था, बाला कंपाउड रिजाय सेठ की बिल्डिंग के पास स्थित इम्तियाज़ महल, मकान नंबर 1171 के पहले मंजिल पर रहने वाले परवेज़ मोहम्मद युनुस अंसारी ने अपने फ्लैट में टोरेंट पावर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध बिजली कनेक्शन कर मीटर के आलावा 10140 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,74,592.40. रुपये का बिजली चोरी किया। इसी तरह इसी इमारत के पहले मंजिल पर रहने वाले कमरूनिशा मोहम्मद अय्युब अंसारी के किराऐदार बदरूमा अंसारी ने भी मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 24 फरवरी 21 से 23 फरवरी 22 के दरमियान बिजली चोरी कर मीटर के आलावा 15,500 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4 लाख 802 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया। इस प्रकार की शिकायत टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक जितेन भगवान जी भाई बरय्या ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राज माली कर रहे है।
रिपोर्टर