शातिर चोर हुआ गिरफ्तार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 25, 2022
- 405 views
कल्याण ।। बाजारपेठ पुलिस ने मोघा नामक एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस नकदी के साथ साथ कुछ कीमती सामान बरामद किया है
बतादें कि बाजार पेठ के पुलिस नायक सचिन साल्वी को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बताए पाते पर पहुंचकर जाल बिछाया, कुछ देर बाद सन्दीप घोघरे उर्फ मोघा नामक चोर पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठाकर चोर भागने की फिराक में था लेकिन बिना समय गवाएं पुलिस ने शातिर चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस तलाशी में चोर के पास नकदी के साथ साथ चोरी किये हुए कुछ कीमती सामान बरामद किया है।
रिपोर्टर