
सर्वोदय स्कूल ने स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 15, 2025
- 371 views
तलेन । मंगलवार को नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सर्वोदय पब्लिक हायर सेकेंडरी द्वारा कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं की लोकल कक्षाओं के परिणाम घोषित किये गए । नर्सरी से लेकर 11वीं तक लोकल परीक्षाओं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कक्षा में ग्रेड के अनुसार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के अनुसार छात्रों को अभिभावकों की उपस्थिति में शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्था संचालक ओम प्रकाश यादव द्वारा विगत वर्षों में संस्था द्वारा बोर्ड परीक्षा में दिए गए परीक्षा परिणाम के बारे में बताते हुए सभी छात्रों को नवीन कक्षा में प्रवेश की बधाई दी तथा बोर्ड कक्षा में आने वाले छात्रों को विधिवत अपने कक्षा शिक्षकों से संवाद के माध्यम से अध्ययन करने की बात कही एवं उपस्थित अभिभावकों से आने वाले समय में छोटे बच्चों की कक्षा में नवीन एक्टिविटी आधारित पढ़ाई के बारे में विचार साझा किए । संस्था प्राचार्य रौनक तिवारी द्वारा परीक्षा के पश्चात कक्षा नर्सरी से चोथी तक के बच्चों को 1 से 15 अप्रैल तक कराई गई अन्य एक्टिविटी के बारे में बताया । तथा नवीन सत्र में स्कूल व्यवस्थाओं से अभिभावकों व पढ़ाई संबंधी व्यवस्थाओं से बच्चों को अवगत कराया। अंत में आभार ओम प्रकाश कुशवाहा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मी नारायण यादव के द्वारा किया गया
रिपोर्टर