
छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की पिटाई
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Mar 19, 2025
- 189 views
रोहतास। जिला के डेहरी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 35 के बाबूगंज मोहल्ले में एक छात्रा के साथ बिगड़ैल युवकों द्वारा छेड़खानी करने का पिता द्वारा विरोध करने पर पिता की पिटाई कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड संख्या 122 / 25 में इस आशय की प्राथमिक दर्ज की गई है। आवेदक गौतम कुमार ने दर्ज प्राथमिक में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरी बच्ची जिसकी उम्र 17 वर्ष है 6:00 बजे शाम को ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इस बीच चार युवकों श्रेयस शर्मा व श्रेयांश शर्मा एवं दो अज्ञात लड़के ने छेड़खानी की। जब इसकी विरोध की गई तो एक बिगड़ैल युवक के पिता और पुत्र ने मिलकर पत्थर से मारकर घायल कर दिया। जिसके कारण सर फटने के कारण काफी खून बहे हैं। गौतम कुमार की डेहरी अनुमंडलीय चिकित्सालय में इलाज कराई गई। मगर हालात नियंत्रण में है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
रिपोर्टर