भिवंडी में आंबेडकर जयंती मना रहे लोगों पर युवक ने तलवार दिखाकर फैलाया दहशत

भगदड़ मची – मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर विडियो वायरल

भिवंडी। महेन्द्र कुमार आंबेडकर जयंती जैसे पवित्र अवसर पर भिवंडी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। खोनीगांव के सिद्धार्थनगर इलाके में जैसे ही रात के 12 बजे बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम चरम पर पहुंचा, वैसे ही एक युवक मोटरसाइकिल से वहां आ धमका – और देखते ही देखते हाथ में तलवार लहराने लगा। आरोप है कि इसी गांव का ही रहने वाला देवीदास बालाराम पाटिल नामक युवक मंच के पास पहुंचा और वहां मौजूद महिलाओं व पुरुषों से गालीगलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने कार्यक्रम को "बंद करो ये सब!" कहते हुए तलवार निकाल ली और भीड़ को धमकाने लगा। इस घटना से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, भगदड़ का माहौल बन गया और कार्यक्रम बीच में ही रद्द करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक के हाथ में दो तलवारें थीं और वह "तुम्हें देख लूंगा", "तुम लोगों को मार डालूंगा" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। महिलाओं और बच्चों ने खौफ से अपना अपना दरवाजा बंद कर लिया।

  इस मामले में तक्रारदार बालाराम कोंडू जाधव ने निज़ामपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। निजामपूर पुलिस ने गंभीरता से मामला लेते हुए आरोपी देवीदास बालाराम पाटिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 352, 551(2), अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम 1989 की धारा 3(1)(R), 3(1)(S), 3(2)(va), शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 37(1), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद से पूरे खोनीगांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय नागरिकों ने साफ शब्दों में कहा है – “बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं। आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई, तो लोग सड़कों पर उतरेंगे।” सोशल मीडिया इस कांड का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट